झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'वन नेशन वन इलेक्शन' के पक्ष में सुदेश महतो, ETV BHARAT से की खास बातचीत

दिल्ली में पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने के बाद आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि देश में 'वन नेशन वन इलेक्शन' का वातावरण बने तो अच्छा रहेगा.

सुदेश महतो, आजसू प्रमुख

By

Published : Jun 19, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर चर्चा के लिए आज सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी. बैठक में आजसू सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो भी आये थे, बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह 'वन नेशन वन इलेक्शन' के पक्ष में है.

सुदेश महतो से बातचीत करते संवाददाता शशांक कुमार

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि देश की तरक्की के लिए, देश में लगातार चुनाव भी होते रहते हैं जिससे चुनाव को लोड रहता है. इसलिए 'वन नेशन वन इलेक्शन' का वातावरण बने तो अच्छा रहेगा. हम लोग एक देश एक चुनाव के पक्ष में हैं. सुदेश महतो ने कहा कि आज की बैठक में 2022 में आजादी के 75वें वर्ष के जश्न, महात्मा गांधी के इस साल 150वीं जयंती वर्ष को मनाने के विषय पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाला मामले में सुनवाई, आरोपियों का किया जा रहा है बयान दर्ज

इन विषयों को कई राजनीतिक दलों ने सकरात्मक रूप से लिया है.उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों और संकल्पों को सभी तक पहुंचना जरूरी है. महात्मा गांधी की इस साल 150वीं जयंती जब बने तो वह सिर्फ इवेंट बनकर ना रहे जाए.

Last Updated : Jun 19, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details