नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर चर्चा के लिए आज सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी. बैठक में आजसू सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो भी आये थे, बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह 'वन नेशन वन इलेक्शन' के पक्ष में है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि देश की तरक्की के लिए, देश में लगातार चुनाव भी होते रहते हैं जिससे चुनाव को लोड रहता है. इसलिए 'वन नेशन वन इलेक्शन' का वातावरण बने तो अच्छा रहेगा. हम लोग एक देश एक चुनाव के पक्ष में हैं. सुदेश महतो ने कहा कि आज की बैठक में 2022 में आजादी के 75वें वर्ष के जश्न, महात्मा गांधी के इस साल 150वीं जयंती वर्ष को मनाने के विषय पर भी चर्चा हुई.