नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच भाजपा ने सरकार गठन को लेकर एक बैठक बुलाई. भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री व पार्टी के शीर्ष नेता शामिल रहे.
प्रधानमंत्री और अमित शाह की बैठक के बाद भाजपा सांसद सुदर्शन भगत ने ईटीवी से कहा- महागठबंधन नहीं दे पाया टक्कर - NDA meeting
भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों की हुई बैठक के बाद झारखंड से भाजपा सांसद सुदर्शन भगत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीट पर एनडीए की जीत होगी. झारखंड में महागठबंधन हम लोग को टक्कर नहीं दे पाया. भाजपा अकेले बहुमत में आएगी. प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार देश में बनेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री होंगे.
वहीं, सूत्रों के अनुसार मंगलवार को केंद्रीय मंत्री की हुई बैठक में पिछले 5 साल की उपलब्धि को बताया गया. आने वाले 5 साल में क्या लक्ष्य होंगे इसकी भी जानकारी दी गई. एक अलग बैठक एनडीए की भी दिल्ली में चल रही है.
भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों की हुई बैठक के बाद झारखंड से भाजपा सांसद सुदर्शन भगत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीट पर एनडीए की जीत होगी. झारखंड में महागठबंधन हम लोग को टक्कर नहीं दे पाया. भाजपा अकेले बहुमत में आएगी. प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार देश में बनेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री होंगे.