झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 142 यात्रियों से भरा विमान हुआ हाईजैक, सीआईएसफ के जवान ने सफल किया मॉक ड्रिल - Mock Drill

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को 142 यात्रियों से भरा विमान हाईजैक होने की सूचना दी गई. जिसके बाद सीआईएसएफ के जवान और झारखंड एटीएस के साथ संयुक्त ऑपरेशन की गई. ऑपरेशन एक मॉक ड्रिल के रूप में किया गया था. जिसमें सुरक्षा के मापदंडों को चेक किया गया.

मॉक ड्रिल

By

Published : Apr 19, 2019, 2:31 AM IST

रांची: जिले के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को तब हड़कंप मच गया जब 142 यात्रियों से भरा विमान हाईजैक होने की सूचना मिली. वहीं सूचना मिलते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और हाईजैक विमान के पायलट को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति दी गई. जिसके बाद एंटी हाईजैकिंग के निर्देशानुसार सीआईएसएफ के जवान और झारखंड एटीएस के साथ संयुक्त ऑपरेशन की गई.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को तब हड़कंप मच गया जब 142 यात्रियों से भरा विमान हाईजैक हो गया. वहीं यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. जिसके बाद सीआईएसएफ के जवान और झारखंड एटीएस के साथ संयुक्त ऑपरेशन की गई. जिसमें हाईजैक विमान में सवार 142 यात्रियों को सुरक्षित हाईजैकर से मुक्त कराया गया और ऑपरेशन में लगे जवानों द्वारा सभी हाईजैकरों को मार गिराया गया.

मॉक ड्रिल

इस ऑपरेशन में झारखंड जगुआर,एएआई एयरलाइंस, मेडिकल की टीम, फायर सर्विसेज के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया.आपको बता दें कि ऑपरेशन एक मॉक ड्रिल के रूप में किया गया था. जिसमें सुरक्षा के मापदंडों को चेक किया गया. यह मॉक ड्रिल वर्ष में एक बार सुरक्षा के मापदंड को जांचने के लिए किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details