झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुबोधकांत सहाय का प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा- मोदी दस बड़े घरानों के बने हुए हैं सीओ - jharkhand news

रांची लोकसभा सीट के महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शनिवार को राजद कार्यालय पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री के रांची दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी 10 बड़े कारोबारी घरानों के सीओ बने हुए हैं.

सुबोधकांत सहाय

By

Published : Apr 20, 2019, 2:03 PM IST

रांची: रांची लोकसभा सीट के महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शनिवार को राजद कार्यालय पहुंचे. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, प्रधानमंत्री के रांची दौरे को लेकर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 10 बड़े कारोबारी घरानों के सीओ बने हुए हैं.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- 'चौकीदार' बने JMM के बागी विधायक, आजसू सुप्रीमो से मुलाकात के बाद कहा- मन में हैं पीएम मोदी

महागठबंधन में राजद के शामिल नहीं होने के सवाल पर सुबोधकांत सहाय ने सीधे तौर पर कहा कि जब वो दूसरी बार राजद के कार्यालय में पहुंचे हैं, तो ऐसे में ये साफ हो गया है कि राजद महागठबंधन के साथ है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पलामू में महागठबंधन की ओर से राजद के लिए कैंपेनिंग किया जा रहा है. सिर्फ एक सीट को लेकर जो परेशानी हुई है, उससे राजद के महागठबंधन से अलग होने की कोई बात नहीं है.

सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री के रांची दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खोटे सिक्के हैं और रांची कितनी बार आए हैं इसकी गिनती उन्हें भी पता नहीं. लेकिन उनके आने से रांची लोकसभा क्षेत्र में कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री कम और 10 घरानों के सीओ का काम ज्यादा काम कर रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रांची दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब देखना है कि कौन यहां चुनाव प्रचार में आता है. हालांकि उन्होंने राहुल गांधी के रांची में आने की मंशा जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details