रांची: प्रदेश में विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के बाद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को मनाने की कवायद कांग्रेस पार्टी ने शुरू कर दी है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी से उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की.
मुलाकात के बाद सहाय ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, जेवीएम और राजद का महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा, जिसका उद्देश्य बीजेपी को सत्ता से दूर रखना है. उन्होंने दावा किया कि सभी घटक दल इसमें एकजुट है. शुक्रवार को मरांडी के साथ हुई बैठक के बाद सहाय ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच महागठबंधन के स्वरूप और आगामी चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई.