झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने मानी हार, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल - Ranchi parliamentary seat

रांची संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने अपनी हार स्वीकार की है. वहीं उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोदी देश की जनता की भावना से खेलकर सफल हुए हैं.

सुबोधकांत सहाय ने मानी हार

By

Published : May 23, 2019, 7:36 PM IST

रांची: बीजेपी कैंडिडेट संजय सेठ के बढ़त को देखते हुए महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय गुरुवार को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी हार स्वीकार की. लेकिन चुनाव आयोग के कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

सुबोधकांत सहाय ने मानी हार

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लड़कर हारने का अलग मजा होता है. लेकिन बिना लड़े कोई जीत जाए तो उसमें क्या कहा जाए. देश में नए परिपाटी की शुरुआत हुई है. क्योंकि देश के प्रधानमंत्री 5 सालों तक स्ट्रेटजी के तहत प्रचार प्रसार करते आए हैं और मोदी देश की जनता की भावना से खेलकर सफल हुए हैं.

झारखंड के 14 लोकसभा सीट को लेकर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश में लोगों का चुनाव आयोग के प्रति जो विश्वास था वह अब नहीं रहा है. क्योंकि कई जगहों पर ईवीएम को बूथों में ही कलस्टर बनाकर रात भर रखा गया था. जिसकी सूचना ना ही प्रत्याशी और ना ही उनके प्रतिनिधियों को दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details