रांची: जयपाल सिंह स्टेडियम के पास मंगलवार शाम उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई, जब संत जेवियर कॉलेज के एक छात्र ने बीच सड़क पर एक पुलिसवाले की कार पर चढ़ कर जमकर हंगामा मचाया. संत जेवियर कॉलेज के बीबीए के छात्र हेमंत का आरोप था कि पुलिस वाले ने कार से उसकी बाइक में ठोकर मार दी और माफी मांगने के बजाय उल्टा उसे ही दोषी ठहराने लगे.
पुलिस की कार के ऊपर चढ़कर छात्र का हंगामा, कहा- DGP को बुलाओ फिर उतरेंगे - झारखंड न्यूज
रांची पुलिस लाइन में पदस्थापित सार्जेंट मेजर सनी कुमार अपने सरकारी वाहन से पुलिस लाइन की तरफ लौट रहे थे. इसी वक्त उनकी जिप्सी एक छात्र हेमंत की बाइक से टकरा गई. जिसके बाद आक्रोशित हेमंत जिप्सी की बोनट पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया.
खोया आप जमकर किया हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार रांची पुलिस लाइन में पदस्थापित सार्जेंट मेजर सनी कुमार अपने सरकारी वाहन से पुलिस लाइन की तरफ लौट रहे थे उनके वाहन के आगे आगे छात्र हेमंत बाइक चलाते हुए जा रहा था इसी दौरान ब्रेक नहीं लगने की वजह से हेमंत के बाइक में जिप्सी से जोरदार टक्कर लग गई. इस मामले को लेकर हेमंत और सार्जेंट मेजर के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. इस बात से आक्रोशित हेमंत जिप्सी के बोनट पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया. वह कार की बोनट से उतरने को तैयार नहीं था, बड़ी मुश्किल से उसे कार से नीचे उतारा गया.
स्थानीय पुलिस ने उसे पकड़कर कोतवाली थाने के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही हेमंत के परिजन थाने पहुंचे. वहीं, हेमंत किसी भी कीमत पर पुलिस वालों पर ही कार्रवाई करने की मांग करता रहा. बाद में थाना में बैठकर पुलिस और अहमद के बीच समझौते की कोशिश हुई.