झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिता के साथ जा रहा था स्कूल, पीछे से हाइवा ने मार दी टक्कर, बच्चे की मौत - speeding havoc

चाईबासा-टाटानगर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर एक बच्चे की जान ले ली. हाइवा के टक्कर से अन्य दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

सड़क हादसे में बच्चे की मौत

By

Published : Feb 13, 2019, 5:38 PM IST

ईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में सड़क सुरक्षा समिति की जागरूकता अभियान का कोई असर धरातल पर नहीं दिख रहा है. हर रोज लोग तेज रफ्तार की कहर का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में बुधवार की सुबह चाईबासा-टाटानगर मुख्य सड़क मार्ग पर टेकासाईं के समीप हाईवा की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई.

सड़क हादसे में बच्चे की मौत

दरअसल, टेकासाई गांव से पिता अपने बच्चे और उसके दोस्त को स्कूल छोड़ने घर से निकला. उसी दौरान पीछे से आ रहे हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण 5 वर्षीय शुभम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उसके पिता और शुभम के दोस्त को गंभीर चोटे आई है.

इधर, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन मौके से वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details