रांची: राजधानी में 19 साल की छात्रा ने खराब रिजल्ट आने की वजह से आत्महत्या कर ली. छात्रा का नाम खुशबू है. उसने अपने घर के पास ही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.
मॉर्निंग वॉक पर निकली और कूद गई ट्रेन के सामने
खुशबू के परिजनों ने बताया कि वो बुधवार की सुबह घर से मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए निकली. आधे घंटे बाद ही खबर आई कि खुशबू ट्रेन के सामने कूद गई. उसके शरीर के दो हिस्से हो गए.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने की विजय हांसदा को जिताने की अपील, कहा- BJP है देश के लिए सबसे बड़ा खतरा
मंगलवार को आया था 12 वीं का रिजल्ट
रांची वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय खुशबू कुमारी का मंगलवार को 12वीं का रिजल्ट आया था. वो एग्जाम में पास हो गई थी, लेकिन एकाउंट्स और कुछ दूसरे सब्जेक्ट में नंबर कम थे. इसे लेकर वो तनाव में थी.
खुशबू चुटिया के शास्त्री मैदान के पास रहती थी. यह घटना केतारी बागान रेलवे फाटक के नजदीक हुई है. मौके पर पहुंची नामकुम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमाटम के लिए भेज दिया है.
11 मई को भी एक छात्रा ने किया था सुसाइड
रांची में ही डीएवी गांधीनगर की छात्रा अदिति कुमारी ने हरमू रोड स्थित सिटी मॉल की नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. हालांकि वो भी परीक्षा में पास हो गई थी. छत से छलांग लगाने से पहले उसने मां को फोन किया था. उसने कहा था कि अब मुझसे कोई नाराज नहीं होगा. मुझ पर पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. इतना कह कर फोन काट दिया और छत से छंलाग लगा दी.