रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को चुनौती दी थी कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़ कर दिखाए. जिसको प्रदेश कांग्रेस ने स्वीकार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री हार की घबराहट से इस तरह के बयान देकर स्वर्गीय राजीव गांधी का अपमान करेंगे. ऐसी उन्हें उम्मीद नहीं थी.
हार देखकर घबराहट में PM मोदी दे रहे अनर्गल बयानः कांग्रेस - election meeting in Chaibasa
चाईबासा में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर कांग्रेस ने बयानबाजी करनी शुरु कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने पीएम की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि हार की घबराहट से ऐसे बयान दे रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कांग्रेस को दी गई चुनौती को पार्टी स्वीकार करती है. लेकिन उनके द्वारा लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी पर तंज कसना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के लिए शहीद हुए थे और देश के विकास में ही उनका हर कदम रहा था. ऐसे में प्रधानमंत्री हार की घबराहट से इस तरह की अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं. जिसकी कांग्रेस को उम्मीद नहीं थी.
शाहदेव ने कहा कि राजीव गांधी देश ही नहीं पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. उन्होंने ही संचार क्रांति लाई. युवाओं के अधिकार और युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया. साथ ही पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सराहनीय कदम उठाए. ऐसे में प्रधानमंत्री का ऐसा बयान देना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और देश का अपमान करना है.