झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने कसा तंज, कहा- बिना करंट वाले बिजली के तार है राहुल गांधी - ranchi

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही तस्वीर साफ नहीं हुई हो, लेकिन बयानबाजी का दौर अब जोर पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस के नेताओं ने एक दिन पहले राहुल गांधी के झारखंड आने से बीजेपी के साफ होने का का दावा किया. वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के आने से झारखंड में बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

जानकारी देते प्रतुल नाथ

By

Published : Feb 26, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 10:36 AM IST

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही तस्वीर साफ नहीं हुई हो, लेकिन बयानबाजी का दौर अब जोर पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस के नेताओं ने एक दिन पहले राहुल गांधी के झारखंड आने से बीजेपी के साफ होने का का दावा किया. वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के आने से झारखंड में बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी वैसे बिजली के तार है, जिसमें कोई करंट नहीं है. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को संयमित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दिया. उन्होंने कहा कि कभी झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी संविधान विरोधी बाते करते हैं तो कभी झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन भड़काऊ भाषण देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोरेन को स्पष्ट करना चाहिए कि वह आदिवासियों को क्यों भड़का रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि विपक्षी दलों को इतना निम्न स्तर पर उतर कर बयानबाजी करने से बचना चाहिए.

जानकारी देते प्रतुल नाथ

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अभी तक झारखंड में कोई रैली तक नहीं हुई है और कांग्रेस के नेता इस तरह की भाषा बोलने लगे हैं. वहीं, उन्होंने बाबूलाल मरांडी को कहा कि अगर उन्हें झारखंड विधानसभा के ट्रिब्यूनल से शिकायत है तो वो न्याय के मंदिर का दरवाजा खटखटाए ना की संविधान की दसवीं अनुसूची के जलाने की बात करें.

Last Updated : Feb 26, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details