रांची: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं को सभा करने से कथित रूप से रोकने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भी बांकुड़ा जिले में सभा करने से रोक दिया गया. ममता बनर्जी के इस फैसले से बीजेपी नाराज है. शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि यह ममता सरकार के विनाश काले विपरीत बुद्धि का परिणाम है.
अर्जुन मुंडा के कार्यक्रम पर रोक लगाने पर भड़की बीजेपी, कहा- विनाश की ओर बढ़ रही ममता सरकार - रांची न्यूज
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं को सभा करने से कथित रूप से रोकने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भी बांकुड़ा जिले में सभा करने से रोक दिया गया. ममता बनर्जी के इस फैसले से बीजेपी नाराज है. शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि यह ममता सरकार के विनाश काले विपरीत बुद्धि का परिणाम है.
शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि ममता सरकार का अंत आ गया है. इसीलिए इस तरह का काम सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि की तरह ममता सरकार की स्थिति है. निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल में ममता सरकार का विनाश आ गया है.
वहीं, शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि 'बंगाल की सरकार भले ही बीजेपी को रोकना चाहे, लेकिन हमारे कदम नहीं रुकेंगे' यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क मार्ग से जाकर वहां अपनी सभा की है. इस मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति उत्पन्न हुई है. इसका जिम्मेवार केंद्र की मोदी सरकार है.