झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंपई सोरेन के नामांकन के बाद महागठबंधन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- विकास के बदले किया विनाश

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन ने नामांकन किया. नामांकन के बाद सभा का आयोजन कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार विकास के नाम पर विनाश किया है. ऐसा विकास जनाता को नहीं चाहिए.

चंपई सोरेन ने नामांकन किया

By

Published : Apr 23, 2019, 10:15 AM IST

जमशेदपुर: साकची में महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन के नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया गया. जहां कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के झूठे जुमले बाजी को जनता जान चुकी है. जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा.

चंपई सोरेन ने नामांकन किया

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास के नाम पर विनाश किया है. विकास के नाम पर कई घरों को तोड़कर लोगों को बेघर कर दिया है. यही नहीं भाषण के दौरान डॉक्टर अजय भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्थिर सरकार के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन को वोट दें.

वहीं, महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन ने उपस्थित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्र के रहने वाले लोगों का अब कोई घर नहीं टूटेगा और किसी गांव का स्कूल बंद नहीं होगा. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर अतिक्रमण के नाम पर घरों को तोड़ना और स्कूलों को बंद करना विकास होता है तो हमें ऐसी विकास नहीं चाहिए.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के बहरागोरा के विधायक और प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि जमशेदपुर के लोकसभा सीट में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो गई है. और इससे भाजपा के लोग घबरा गए हैं. इस कारण उनके द्वारा अनाप-शनाप बयान दिया जा रहा है. लेकिन सच्चाई यह है भाजपा 40 दलों को लेकर चल रही है लेकिन महागठबंधन को बदनाम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details