लोकतंत्र के महापर्व के लिए प्रशासन तैयार, दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर खास तैयारी - झारखंड समाचार
चुनाव आयोग हर ये कोशिश कर रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए हर मतदाता मतदान करे. यही वजह है कि दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर ईवीएम में ब्रेल लिपी का इस्तेमाल किया गया है. ताकि दृष्टिबाधित मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.
लोगो (चुनाव आयोग)
रांची: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह चरम पर है. एक तरफ जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अपने पक्ष में वोट करने को लेकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग भी यह कोशिश कर रहा है कि हर मतदाता वोटिंग करे. मतदान बूथ पर दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है.