झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम के आगमन को लेकर शहर हुआ 'चकाचक', पब्लिक की मांग हर महीने हो VIP विजिट

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर राजधानी की सड़के चकाचक कर दी गई. जिससे पूरा शहर साफ-सुथरा नजर आ रहा है. नगर निगम भी पीएम के आगमन को लेकर सफाई पर विशेष ध्यान दिए हुए है. वहीं लोंगो की मांगे है कि हर महीने वीवीआईपी विजिट हो, ताकी इसी बहाने शहर साफ रहे.

पीएम के आगमन को लेकर शहर हुआ चकाचक

By

Published : Apr 23, 2019, 3:02 PM IST

रांची: पीएम दौरे को लेकर राजधानी की वीवीआइपी हरमू बायपास रोड मंगलवार को पूरी तरह से चकाचक कर दी गई है. सड़क पर लगे टूटे-फूटे बैरिकेटिंग तो हटाया गया है. साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. ऐसे में आम लोगों का कहना है कि सिर्फ वीआईपी विजिट पर नगर निगम के द्वारा अगर साफ सफाई की जाती है. ऐसे वीआईपी विजिट हर महीने होने चाहिए. इसी बहाने शहर साफ सुथरा रहेगा.

पीएम के आगमन को लेकर शहर हुआ चकाचक

प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर राजधानी रांची का हरमू बायपास सड़क को पूरी तरह से साफ-सुथरा किया गया है. सड़क के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नगर निगम के द्वारा किया गया है. वहीं, सुबह से ही निगम के सफाई कर्मचारी विशेष सफाई अभियान में लगे हुए हैं.

हालांकि, राजधानी के वार्डों की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है. बल्कि कचरे का अंबार किसी भी मोहल्ले में देखा जा सकता है. वीआईपी विजिट को लेकर आम पब्लिक से जब ईटीवी भारत ने सवाल किए तो कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे वीआईपी विजिट हर महीने होने चाहिए ताकि शहर साफ सुथरा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details