रांची: जिन लोगों पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है अक्सर वही देर रात वाहनों से पैसे वसूलते देखे जा रहे हैं. राजधानी में पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की सूचना पर रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक एएसआई सहित 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता को जानकारी मिली थी कि हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात पीसीआर के जवान माल लदे ट्रक और हाईवा को रोककर मनमाना पैसों की वसूली कर रहे हैं. साथ ही शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात पीसीआर के जवानों का भी यही हाल है. बताया जा रहा है कि चेकिंग के नाम पर देर रात बीच सड़क पर वाहन चालकों को रोका जाता है और उनसे पैसे की वसूली की जाती है.
एसएसपी अनीश गुप्ता को पीसीआर में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने और देर रात गुजरने वाले वाहनों से पैसे की वसूली की जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद रांची एसपी अनीश गुप्ता ने देर रात अपनी टीम के साथ नामकुम इलाके में हाईवे पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीसीआर में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वाहनों से पैसे लेते हुए एसएसपी ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद एसपी ने पीसीआर में तैनात एएसआई अजय कुमार सिंह, सिपाही, बिहारी, राजीव, संजीव और प्रदीप को सस्पेंड कर दिया.
वहीं, पीसीआर12 के अफसर और जवान अपनी ड्यूटी छोड़कर रात में ताश खेल रहे थे. एसएसपी द्वारा औचक निरीक्षण में यह सभी रंगे हाथों पकड़े गए. जिसके बाद हवलदार दिनेश्वर ,जवान राम प्यारे ,मनोज और ड्राइवर कमलेश को भी सस्पेंड कर दिया गया. यह सभी ड्यूटी से बेपरवाह होकर सुनसान जगह में जाकर बैठे हुए थे और वहां ताश खेल रहे थे.