झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची उपायुक्त की कथनी और करनी का सामने आया 'सच', लोगों को फेंककर दिए गए नाश्ते के पैकेट - Ranchi News

20 जून को रांची के डीसी राय महिमा पत रे ने कहा कि 21 जून को होने वाले नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को योगाभ्यास से पहले हल्का स्नेक्स दिया जाएगा. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उन्हें उनकी बसों में ही नाश्ते का पैकेट बांटा जाएगा, लेकिन आदेशों को हवा में उड़ाकर मातहतों ने बदइंतजामी की नजीर पेश की. वायरल वीडियो में लोगों के बीच नाश्ते के पैकेट फेंके गए.

रांची में लोगों को फेंककर दिए गए नाश्ते के पैकेट

By

Published : Jun 21, 2019, 5:41 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी प्रभात तारा मैदान में पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर की गई. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद पूरी व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए सूबे की सरकार ने नाश्ते का भी प्रबंध किया. इस बाबत डीसी ने कहा था कि शुक्रवार को कार्यक्रम में आए हुए लोग को उनके वाहन तक नाश्ता पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन कार्यक्रम के बाद नाश्ते का जो वितरण किया गया उसका नजारा कुछ और ही रहा.

रांची में लोगों को फेंककर दिए गए नाश्ते के पैकेट

डीसी राय महिमापत रे के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए नाश्ता वितरण में लगे कर्मियों ने राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में बदइंतजामी का नजारा पेश किया. कर्मियों ने नाश्ते के पैकेट को लोगों के उनके यथा स्थान देने के बजाय बीच सड़क फेंककर दिया. जो बेहद ही अमानवीय है.

स्थानीय लोगों ने इसकी बेहद निंदा की है. हालांकि इस बाबत जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details