रांची: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत राज्य के 92% श्रमिकों को कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा इस योजना का पूरा लाभ श्रमिकों को दिलाना राज्य सरकार की पप्रियॉरिटी में है. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह पेंशन योजना है.
इसका लाभ वैसे असंगठित कर्मकारों को मिलेगा जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से अधिक नहीं है और उम्र 18 से 40 वर्ष तक के बीच है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को मासिक अनुदान के रूप में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की किस्त जमा करनी होगी. नियमित अंशदान करने पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 3000 रुपये की पेंशन उन्हें मिलेगी.