झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Union Budget 2019: श्रमिकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, जानें बोनस और पेंशन के साथ क्या-क्या मिलेगा लाभ - यूनियन बजट 2019

पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया. पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में ऐलान किया. जिससे देश के श्रमिकों को बड़ा फायदा होगा. इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ मजदूरों को लाभ मिलेगा.

shram yogi mandhan yojna approved in Union Budget

By

Published : Feb 1, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Feb 1, 2019, 5:01 PM IST

दिल्ली/रांचीः Interim Budget 2019 अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया. पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में ऐलान किया. जिससे देश के श्रमिकों को बड़ा फायदा होगा. इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ मजदूरों को लाभ मिलेगा.


इसके साथ ही सरकार ने मजदूरों के लिए गारंटेड पेंशन स्कीम की भी शुरुआत की है.15 हजार कमाने वालों लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को 3000 रुपये हर महीने पेंशन देने का प्रावधान किया है. इस पेंशन योजना में कामगार को 100 रुपये प्रति माह का योगदान करना होगा, वहीं इतना योगदान केन्द्र सरकार करेगी.

इसके साथ ही पीएम श्रमयोगी मान धन योजना के तहत कर्मचारियों की ग्रेज्युटी की सीमा बढ़ाकर 10 लाख से 30 लाख कर दी गई है. इसके अलावा 21 हजार रुपये तक की नौकरी करने वाले लोगों को 7000 रुपये का पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. ईपीएफ के तहत श्रमिकों की मृत्यु पर मिलने वाली 2.5 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया गया है.

श्रमिकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

  • ग्रेज्युटी पेमेंट की सीमा बढ़ाकर 10 लाख से 30 लाख रुपये कर दी गई.
  • ग्रेज्युटी में कंट्रिब्यूशन की सीमा 15 हजार से 21 हजार रुपये कर दी गई.
  • 25 हजार की कमाई वालों को ESI का कवर मिलेगा.
  • सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर EPFO से मिलने वाली सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई.
  • कर्मचारियों के एनपीएस में सरकार अपनी तरफ से 14 प्रतिशत का योगदान करेगी.
Last Updated : Feb 1, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details