रांची: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज रिम्स के हॉस्टल में एक बड़ा हादसा टल गया. गनीमत यह रही कि जहां ये घटना घटी उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. हालांकि यहां रहने वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें अक्सर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है.
बाल-बाल बचे RIMS के छात्र, हॉस्टल में हुआ शॉर्ट सर्किट, देखें VIDEO - झारखंड समाचार
रांची के रिम्स हॉस्टल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लॉबी में अचानक शार्ट सर्किट हो गया. इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन छात्र डरे-सहमे हैं.
शॉर्ट सर्किट की तस्वीर
ये भी पढ़ें-काउंटिंग की तैयारी में जुटी अन्नपूर्णा देवी, कहा- EVM में गड़बड़ी की अफवाह में ना आएं लोग
इधर, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से हॉस्टल में रह रहे छात्र भयभीत हैं और बिजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर इस तरह की घटनाएं होती रही तो मजबूरन उन्हें कहीं और रहना पड़ेगा.