झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव से मिले शरद यादव, कहा- नीतीश कुमार को NDA में जाने से रोका था - झारखंड समाचार

रांची में लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मॉब लिंचिंग पर राज्य सरकार को दोषी ठहराया. इसके साथ ही नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है.

शरद यादव

By

Published : Jun 29, 2019, 5:33 PM IST

रांची: चारा घोटाला मामले में रिम्स में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य देखा जा रहा है. शरद ने इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

मुलाकात के बाद रिस्म से बाहर निकलकर शरद यादव ने कहा कि लालू से कई राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत हुई. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में नीतीश कुमार का जाना गलत निर्णय साबित हुआ. इसे लेकर उन्होंने पहले भी नीतीश कुमार को नसीहत दी थी. जो जेडीयू और एनडीए के बीच हो रहे खटास से स्पष्ट हो रहा है.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिले विधायक सुरेंद्र यादव, कहा- विधानसभा चुनाव के लिए मिला टॉस्क

वहीं, झारखंड के सरायकेला में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर शरद यादव ने सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरे झारखंड को नहीं बल्कि राज्य की सरकार को दोषी ठहरा रहा है जो बिल्कुल जायज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details