झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू से मिल शरद यादव ने किया PM मोदी पर हमला, कहा- फौज के पीछे छिप कर न करें राजनीति - रांची

लालू यादव से मिलने के बाद शरद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने बोला की पीएम मोदी फौज के पीछे छिपकर राजनीति कर रहे हैं.

शरद यादव, अध्यक्ष, लोकतांत्रिक जनता दल

By

Published : Mar 9, 2019, 5:14 PM IST

रांची: लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. लालू से मुलाकात के बाद शरद यादव ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. यादव ने कहा कि अमित शाह और मोदी के नेतृत्व में देश तबाही के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर सेना के पीछे छिप कर राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

लालू यादव से लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद शरद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर-मस्जिद पर राजनीति कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फौज के पीछे छिप कर राजनीति कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा पर आज गंभीर संकट है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक आतंकियों के पास कहां से आए जबकि जम्मू कश्मीर में सबसे मजबूत इंटेलिजेंस है.

देखें वीडियो

शरद यादव ने कहा कि समय आने पर सरकार के कामों पर जवाब दिया जाएगा. चाहे वह मॉब लिंचिंग का मामला हो या फिर मोदी सरकार द्वारा किए गए 42 वादे जिनमें से उन्होंने एक भी पूरे नहीं किए. यादव ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन फौज के पीछे राजनीति नहीं करनी चाहिए. चाहे वह सरकार हो या फिर विपक्ष.

वहीं, उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा है कि विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश की जाएगी. सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के तमाम नेता लगातार लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंच रहे हैं. इसके पहले आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित वाम दलों के नेता भी लालू से मिलने रिम्स पहुंचे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शनिवार को राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details