रांची: लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. लालू से मुलाकात के बाद शरद यादव ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. यादव ने कहा कि अमित शाह और मोदी के नेतृत्व में देश तबाही के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर सेना के पीछे छिप कर राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
लालू यादव से लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद शरद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर-मस्जिद पर राजनीति कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फौज के पीछे छिप कर राजनीति कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा पर आज गंभीर संकट है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक आतंकियों के पास कहां से आए जबकि जम्मू कश्मीर में सबसे मजबूत इंटेलिजेंस है.