रांची: राजधानी रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधा को देखते हुए नॉर्मल हाइट सबवे का निर्माण किया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को सिल्ली और किता के बीच नॉर्मल हाइट सबवे निर्माण को लेकर 6 घंटे 30 मिनट का पावर ब्लॉक लिया गया. इसके कारण कई ट्रेनें रद्द रही और कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया. इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ा.
इस वजह से 6 ट्रेनों को रद्द किया गया, जिसमें 58033- 58034 बोकारो स्टील सिटी, रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, 68085-68086 खड़गपुर-गरबेटा-रांची- गरबेटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन,13303-13304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13319-13320 देवघर रांची देवघर एक्सप्रेस, 58026 हटिया खड़गपुर पैसेंजर, 58025 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर ट्रेन शामिल है.