झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की लीपापोती, मना करने के बावजूद हो रहा सड़क निर्माण - PCC road construction

सड़क निर्माण कार्य में लीपापोती कर सरकारी पैसे का बंदरबांट करने का संवेदक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि मना करने के बावजूद भी जबरन संवेदक के द्वारा कार्य कराया जा रहा है.

जानकारी देते ग्रामीण.

By

Published : Mar 12, 2019, 4:14 PM IST

रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र में डेढ़ किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसमें संवेदक के द्वारा अनियमितता बरते जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इस सड़क का कुछ दिन पहले ही रांची सांसद, विधायक समेत अन्य स्थानीय नेता ने सड़क का शिलान्यास किया था.

जानकारी देते ग्रामीण.

पिठोरिया क्षेत्र में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक के लापरवाही बरतने को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इसका सड़क हाल के दिनों में ही रांची सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम एवं अन्य स्थानीय नेताओं ने शिलान्यास किया था. पिठोरिया ठाकुर गांव पथ से डेढ़ किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है.

गांव ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया है की नकली और सस्ते मैटेरियल्स चिप्स, सीमेंट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लाख मना करने के बावजूद भी सड़क पर मनमाने तरीके से पीसीसी पद का ढलाई कर रहा है. वहीं, स्थानीय राम लखन महली ने कहा कि सड़क पर मिट्टी को बिना साफ किए ही सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में लगे संवेदक मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. मामले के जांच के लिए इंजीनियर को भी बुलाया गया. लकिन वह भी अबतक कार्य स्थल का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details