रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप तुलस्यान को डीसी के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी के अनुसार मिली जानकारी में यह बताया गया कि मतगणना के दौरान प्रदीप तुलस्यान ने एआरओ टेबल पर तैनात एजेंट रिटर्निंग ऑफिसर के साथ अनुचित व्यव्हार कर रहे थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मतगणना केंद्र पर दुर्व्यवहार का मामला दर्ज - Senior Congress leader Pradeep Tulsian
कांग्रेस नेता प्रदीप तुलस्यान को डीसी के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. मतगणना केंद्र पर सरकारी अफसर से दुर्व्यवहार को लेकर हुआ मामला दर्ज.
जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप तुलस्यान के उपर पंडरा थाना में मामला दर्ज कराया. उन्हें तत्काल प्रभाव से गिराफ्तार कर कोतवाली थाना में रखा गया है. वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने बताया कि मतगणना केंद्र पर प्रदीप तुलस्यान कार्यरत थे. जहां वो अपनी जगह से उठ कर दूसरे स्थान पर गए थे. जिस पर डीसी ने अपनी जगह छोड़ने से मना किया.
वहीं, उन्होंने सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार की तरफ से आयोजित किया गया है और उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है. क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उपायुक्त रांची ने किस आधार पर प्रदीप तुलस्यान को गिरफ्तार का आदेश दिया है. हालांकि कोतवाली थाना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप तुलस्यान को बॉन्ड भरवाकर छोड़ा दिया गया.