झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग समाहरणालय परिसर में मचा हड़कंप, SDO ने दलालों को लगाई फटकार - SDO Megha Bhardwaj

एसडीओ मेघा भरद्वाज ने निबंधन र्कायालय का निरीक्षण किया. जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. इस दौरान ऑफिस के बाहर भटक रहे दलालों की जमकर क्लास लगाई.

SDO ने दलालों को लगाई फटकार

By

Published : Feb 19, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Feb 19, 2019, 3:55 PM IST

हजारीबाग: एसडीओ मेघा भारद्वाज ने परिसर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास भटकने वाले दलालों की जमकर क्लास ली और हिदायत दी कि बिना काम के कोई व्यक्ति ऑफिस के आसपास नजर आएगा तो उसकी उसकी खैर नहीं.

SDO ने दलालों को लगाई फटकार

इन दिनों हजारीबाग निबंधन कार्यालय के परिसर में कई अनजान चेहरे घूमते नजर आते हैं. कहा जाए तो लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इसे देखते हुए हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज ने औचानक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी गिरफ्त में आए जो डीड राइटर थे. गिरफ्त आए लोगों से पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

दरअसल, मेघा भारद्वाज पिछले कुछ दिनों से लगातार देख रही थी कि निबंधन कार्यालय के आसपास जमीन दलालों की भीड़ लगी रहती है. जिसके कारण वहां कई अवैध काम भी हो रहे थे. इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने यह कार्रवाई की गई. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि डिड राइटर काम कर रहे हैं. जब उनके बारे में निबंधन कार्यालय से पूछा गया कि आखिर किन-किन डीड राइटरों का निबंधन किया गया है तो अधिकारियों के पास जवाब नहीं था.

जिसके बाद एसडीओ ने निबंधन किए गए लोगों का 24 घंटे के अंदर लिस्ट मांगा. साथ ही पहचान पत्र निर्गत देने को कहा. एसडीओ का कहना है कि पहचान पत्र निर्गत करने के बाद डीड राइटर की पहचान हो सकेगी. उन्होंने अव्यवस्थित रूप से गाड़ी पार्किंग को देखकर भी काफी आग बबूला हो गई और स्पष्ट कर दिया कि परिसर में कोई भी व्यक्ति गाड़ी पार्क नहीं करेगा.

Last Updated : Feb 19, 2019, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details