रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रिम्स में मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने कहा कि पारिवारिक मित्र के नाते लालू कुशल क्षेम जानने आया हूं, वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन उलगुलान रैली पर कहा एक अच्छी सभा रांची में हो रही है.
लालू से मुलाकात कर निकले शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- राहुल गांधी हैं जबरदस्त नेता, उनकी जीत निश्चित - रांची न्यूज
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रिम्स में मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने कहा कि पारिवारिक मित्र के नाते लालू कुशल क्षेम जानने आया हूं, वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन उलगुलान रैली पर कहा एक अच्छी सभा रांची में हो रही है.
गठबंधन को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा किसी भी तरह का संशय नहीं है, जीतन राम मांझी एक परिपक्व नेता हैं ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे महागठबंधन को क्षति होगी. उन्होंने कहा कि रांची मे कांग्रेस की शानदार और कामयाब रैली हो रही है. राहुल गांधी एक जबरदस्त नेता है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद तीन राज्यों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
बिहारी बाबू ने कहा कि आगे कहा कि उन्होंने राजनीतिक जीवन में अब तक कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे पार्टी की आन और बान में समस्या हो. सिन्हा ने ये भी कहा कि उनके राजनीतिक जीवन में आज तक किसी तरह का कोई दाग नहीं लगा है.
वहीं, बिहार के नेता तेजस्वी को लेकर पूछे जाने पर कहा कि तेजस्वी एक परिपक्व नेता हैं और बिहार में उनकी एक बेहतर छवि है तेजस्वी बिहार का भविष्य है. साथ ही देश के हालात पर उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं मैं कई बार पाकिस्तान गया हूं इस वक्त मामला दोस्ती का नहीं देश का है देश का हर एक इंसान देश के साथ है.