झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पार्टी नेताओं के साथ बैठकर करने पहुंचे BJP उम्मीदवार संजय सेठ, कहा- देवतुल्य हैं PM मोदी - etv bharat jharkhand

मंगलवार को राजधानी स्थित बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे संजय सेठ ने कहा ये गर्व का विषय है कि एक बूथ के अध्यक्ष को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'देवतुल्य' हैं.

संजय सेठ

By

Published : Apr 9, 2019, 3:20 PM IST

रांची: बीजेपी के रांची संसदीय सीट से उम्मीदवार और झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'देवतुल्य' हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास पार्टी के सम्मानीय नेता है. मंगलवार को राजधानी स्थित बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे सेठ ने कहा ये गर्व का विषय है कि एक बूथ के अध्यक्ष को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है.

जानकारी देते संजय सेठ

ये भी पढ़ें-चतरा में आमने-सामने RJD और कांग्रेस के प्रत्याशी, महागठबंधन में कैसे बनेगी सहमति?

संजय सेठ ने कहा कि 1980 में लालपुर इलाके के बालिका उच्च विद्यालय के वो पोलिंग बूथ अध्यक्ष थे. आज पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने ये सम्मान देकर कार्यकर्ता में विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि 80 के दशक में पार्टी और कार्यकर्ताओं ने जो जंगल राज देखा है, वो भूलने वाला नहीं. साथ ही ये भी कहा कि संघर्ष के उन्हें दिनों का नतीजा है कि बीजेपी आज शिखर तक पहुंची और देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हुई.

बता दें कि सेठ बीजेपी के पहले नमो मंत्र नाक के संगठन के मुखिया भी रह चुके हैं और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाले झारखंड विकास मोर्चा में भी रह चुके हैं. पार्टी ने अपने सिटिंग एमपी रामटहल चौधरी के बजाय इस बार संजय सेठ को अपना अधिकृत उम्मीदवार के रूप में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details