झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़ा तालाब किनारे लगेगी नाइट मार्केट, सांसद संजय सेठ ने अधिकारियों को दिए आदेश - Ranchi News

बड़ा तालाब में निरीक्षण के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा कि शहर की गरीब जनता के लिए यहां नाईट मार्केट का आयोजन किया जाएगा. जहां भयमुक्त वातावरण बहाल करने में पुलिस अपनी बेहतर भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग की ओर से वहां लाइव बैंड का भी आयोजन किया जाएगा. जहां लोकल कलाकारों को एक मंच मिल पाएगा.

रांची में बड़ा तालाब किनारे लगेगी नाइट मार्केट

By

Published : Jun 7, 2019, 6:08 AM IST

रांची: राजधानी रांची के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को बड़ा तालाब का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को शनिवार और रविवार को नाइट मार्केट लगाने निर्देश दिया है. उन्होंने बड़ा तालाब में फैली गंदगी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सौंदर्यीकरण का काम कर रहे जुडको के प्रति नाराजगी जताई. उन्होंने तालाब के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात भी कही.

वीडियो में देखें पूरी खबर

वहीं, डेढ़ साल पहले अल्बर्ट एक्का चौक पर शुरू किए गए नाइट मार्केट के दौरान पदस्थापित तत्कालीन एसडीओ भोर सिंह यादव की तारीफ करते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने नाइट मार्केट के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई. वर्तमान में भी नाइट मार्केट के सफल आयोजन के लिए ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है.

सांसद संजय सेठ ने निरीक्षण के दौरान सौंदर्यीकरण के काम में लगे जुडको के प्रति नाराजगी जताते हुए काम को जल्द पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. वहीं, शहर जिंदा रहे इसके लिए बड़ा तालाब के आसपास शनिवार और रविवार को नाइट मार्केट लगाने की योजना को धरातल पर उतारने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही शहर की मेयर आशा लकड़ा को इस नाइट मार्केट के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी.

निरीक्षण के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा कि शहर की गरीब जनता के लिए नाईट मार्केट का आयोजन किया जाएगा. जहां भयमुक्त वातावरण बहाल करने में पुलिस अपनी बेहतर भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग की ओर से वहां लाइव बैंड का भी आयोजन किया जाएगा. जहां लोकल कलाकारों को एक मंच मिल पाएगा.

शहर की मेयर आशा लकड़ा ने सांसद के इस निर्देश की सराहना करते हुए कहा कि नाइट मार्केट के माध्यम से कई महिला समूह और फुटपाथ दुकानदारों को एक बेहतर अवसर मिल पाएगा. जहां वे रोजगार कर सकेंगे. सांसद के निरीक्षण के दौरान नाइट मार्केट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. जिसको लेकर सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने भरोसा दिलाया कि नाइट मार्केट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. वहां आने वाले किसी भी आम नागरिक को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details