रांची/हैदराबादः बीजेपी ने रांची संसदीय सीट पर नये प्रत्याशी पर दांव लगाया है. पार्टी ने पार्टी के कार्यकर्ता संजय सेठ पर भरोसा जताया है. संजय सेठ पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी ने रांची में संजय सेठ को बनाया है प्रत्याशी, जानिए उनकी शख्सियत
बीजेपी ने रांची में नए चेहरे पर दांव खेला है. संजय सेठ पहली बार चुनाव मैदान में हैं.
60 वर्षीय संजय सेठ बीजेपी के तेज-तर्रार नेता माने जाते हैं. संगठन स्तर पर वो काफी सक्रिय रहते हैं. वो कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी से ही लॉ की भी पढ़ाई की है. संजय सेठ जेपी आंदोलन के नेता हैं. वो 1999 में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने. 2014 लोकसभा चुनाव में नमो कैंपेन में उनकी अहम भूमिका थी. जून 2016 में उन्हें झारखंड खादी बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया. 2019 चुनाव में पार्टी ने उन्हें रांची संसदीय सीट प्रत्याशी बनाया है.