रांची: प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शुक्रवार को कहा कि उनके विभाग में पिछले साढे़ 4 साल में जो काम किए हैं वह राज्य गठन से लेकर 15 साल तक नहीं हुए. उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में शुरुआती 15 साल में जहां 22,248 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनी है. वहीं मौजूदा सरकार के कार्यकाल के महज साढ़े 4 साल की अवधि में 22,865 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ.
558 पुल का निर्माण
मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा कि पुल की अगर बात करें तो शुरुआती 15 साल में 1132 पुल का निर्माण हुआ है. वहीं पिछले साढे़ 4 साल में 558 पुल का निर्माण हुआ है, जबकि 200 पुलों के निर्माण का काम चल रहा है. शुक्रवार को अपने विभाग की उपलब्धियों के बारे में मुंडा ने कहा कि उनका विभाग मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने, लोगों को रोजगार देने और स्थानीय लोगों की सहभागिता बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. मंत्री ने कहा कि मनरेगा स्कीम के पेमेंट में विभाग अच्छा कर रहा है और लगभग 98% तक भुगतान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंचायती राज के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में सोलर लाइट लगाए जा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना आवास के तय किए गए टारगेट 5.28 लाख आवास के विरुद्ध 4.5 लाख आवास बन गए हैं.