जमशेदपुर: जुबली पार्क का नामकरण शहीद विजय सोरेंग के नाम से करने आए विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की जमकर बहस हुई और पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा. हालांकि बाद में सभी को गिरफ्तार कर साकची थाना लाया गया. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए जुबली पार्क के गेट के पास सड़क जाम भी हो गया.
दरअसल, शहर के कुछ सामाजिक संगठनों ने जुबली पार्क का नाम शहीद विजय सोरेंग के नाम से करने की घोषणा पूर्व में ही कर दी थी. वहीं, आज इसके लिए विधिवत रूप से जुबली पार्क के गोलचक्कर में शहीद विजय सोरेंग का चित्र भी रखना था. इस बात की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा जुबली पार्क में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.