झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रॉक गार्डेन में जल्द ही शुरू होगा लाइव बैंड डिस्प्ले, सैलानी उठा पाएंगे संगीत का आनंद

राजधानी के रॉक गार्डेन में जल्द ही लाइव बैंड डिस्प्ले किया जाएगा. इससे उम्मीद जताई जा रही कि पार्क में पहुंचने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होगा. इसके अलावा लोग संगीत का भी पार्क में आंनद उठा पाएंगे.

रॉक गार्डेन

By

Published : Apr 30, 2019, 6:58 PM IST

रांची: राजधानी के रॉक गार्डेन में पहुंचने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब यहां रविवार और शनिवार के शाम में लाइव बैंड डिस्प्ले किया जाएगा. गर्मी से राहत पाने के लिए शाम में रॉक गार्डन पहुंचने वाले लोगों को ठंडी हवा के साथ-साथ संगीत की मधुर धुन भी सुनने को मिलेगी. ये संभावना जताई जा रही है कि 5 मई से ये पहले शुरू हो जाएगी.

रॉक गार्डेन में शुरू होगा लाइव बैंड डिस्प्ले

इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है. रॉक गार्डन का रखरखाव कर रही एजेंसी ये तमाम व्यवस्था करेगी और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगेगा. पार्क घूमने के लिए ली जाने वाली शुल्क में ही लोग इसका आनंद उठा पाएंगे. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि बैंड डिस्प्ले होने के कारण पार्क में पहुंचने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें-जेल भेजे गए देवप्रभा आउटसोर्सिंग के डायरेक्टर और मैनेजर, भौंरा में सोमवार को हुई थी फायरिंग

इस बैंड डिस्प्ले से डैम के किनारे अवस्थित रॉक गार्डन का दृश्य और भी मनोरम हो जाएगा. शनिवार के अलावा रविवार को ये गार्डन पर्यटकों को आकर्षित करेगा. इसके साथ ही झारखंड के उभरते कलाकारों को भी दर्शकों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details