गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में रामपुर गांव के अडानी कार्यालय के पास मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि रामपुर हाट से लौट रहे करीब 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
गोड्डा: अनियंत्रित होकर पलटी मैजिक, 20 घायल, 2 गंभीर - एनएचएआई
जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में रामपुर गांव के अडानी कार्यालय के पास मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि रामपुर हाट से लौट रहे करीब 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
देखें वीडियो
देर शाम लोग हाट से लौट रहे थे. इस दौरान मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में सभी व्यापारी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में करीब 6 लोगों का इलाज के लिए सुंदरपहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
वहीं 9 लोगों को सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया गया. इनमें दो लोगों की हालात काफी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया.