झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड RJD के नए कार्यसमिति का गठन, पार्टी पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की सूची जारी

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने नई कार्यसमिति की घोषणा कर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी को पहले की स्थिति में लाकर मजबूत करूंगा.

मंच में मौजूद आरजेडी नेता

By

Published : Jun 25, 2019, 7:37 PM IST

रांची: झारखंड आरजेडी की नई कमेटी की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पार्टी के नई कार्यसमिति की घोषणा कर नए पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के द्वारा नए कार्य समिति की घोषणा की गई है.

जानकारी देते अभय सिंह

झारखंड राष्ट्रीय जनता दल की पुरानी कमेटी भंग किए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह को बनाया गया था. जिसके बाद आज बैठक कर अभय सिंह के द्वारा नई कमेटी का विस्तार किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि आरजेडी पार्टी लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के साथ चलती है. जिस प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर मुझ पर भरोसा किया है, उस भरोसे के साथ पार्टी को पहले की स्थिति में लाकर मजबूत करूंगा.

ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग पर बोली कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा, कहा: पूरे मामले की हो निष्पक्ष जांच

प्रदेश स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जाएंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी एक मजबूत स्थिति के साथ खड़ा होगी. इसी को देखते हुए नई कार्यसमिति का गठन किया गया है. 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस है. उस दिन अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जाएगी. नई कार्यसमिति में राष्ट्रीय जनता दल के पुराने नेता राजेश यादव और मनोज पांडे का नाम भी शामिल है. इन दोनों नामों की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि अभय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद आरजेडी के वरीय नेता राजेश यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. वहीं मनोज पांडे का गौतम सागर राणा के गुट में शामिल होने की चर्चा चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details