झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- भरोसा नहीं, इसलिए PM और CM कर रहे हैं रोड शो - Chief Minister Raghuvar Das's roadshow

लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम रघुवर दास और पीएम के रोड पर आरजेडी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को खुद पर से भरोसा उठ गया है. इसलिए रोड शो का सहारा ले रहे है. जनता भी इन्हें नकार दी है. वहीं, बीजेपी ने इसका करारा जबाव देते हुए कहा कि आने वाले समय में झारखंड में राजद का लालटेन उठाने वाला भी कोई नहीं बचेगा

RJD ने बोला बीजेपी पर हमला

By

Published : Apr 22, 2019, 3:22 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पीएम के रोड शो को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी को खुद पर विश्वास नहीं है. इसलिए रोड शो का सहारा लिया जा रहा है.

RJD ने बोला बीजेपी पर हमला

दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा रोड शो किए जाने पर राजद ने चुटकी ली. पार्टी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री फिर से झारखंड में सरकार बनाने और 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. प्रदेश राजद के महासचिव मनोज पांडे ने कहा है कि बीजेपी को खुद पर विश्वास नहीं रहा है. इसलिए रोड शो का सहारा ले रहे हैं.

वहीं प्रधानमंत्री ने जो भी वादे किए थे. वह अपने कार्यकाल में पूरा नहीं कर पाए हैं. ऐसे में जनता ने उन्हें नकार दिया है और उन्हें खुद पर भरोसा नहीं रहा है. इसलिए पीएम भी रोड शो करने आ रहे हैं.

प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि आने वाले समय में झारखंड में राजद का लालटेन उठाने वाला भी कोई नहीं बचेगा. वहीं उन्होंने राजद द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा है कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही किसी भी कैदी से मिलने की अनुमति कानून देती है. ऐसे में लालू यादव भी सजायाफ्ता कैदी हैं और कानून से ऊपर नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details