रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पीएम के रोड शो को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी को खुद पर विश्वास नहीं है. इसलिए रोड शो का सहारा लिया जा रहा है.
दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा रोड शो किए जाने पर राजद ने चुटकी ली. पार्टी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री फिर से झारखंड में सरकार बनाने और 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. प्रदेश राजद के महासचिव मनोज पांडे ने कहा है कि बीजेपी को खुद पर विश्वास नहीं रहा है. इसलिए रोड शो का सहारा ले रहे हैं.