रांचीः लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने मेनिफेस्टो जारी कर रही है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के बाद झारखंड में भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा झारखंड में जारी मेनिफेस्टो में जल, जंगल और जमीन सहित 53 जनमुद्दों की बात की है.
झारखंड आरजेडी का घोषणापत्र जारी, 53 जनमुद्दों को किया गया है शामिल - रांची
झारखंड आरजेडी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को अपनी घोषणापत्र में जगह दी है.
आरजेडी के द्वारा जारी घोषणापत्र को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि बिहार में जो राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मेनिफेस्टो जारी किया गया था. वह राष्ट्र स्तर पर था. यह जो मेनिफेस्टो जारी हुआ है, झारखंड के हिसाब से क्षेत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया है. जिसको झारखंड के जल जंगल और जमीन ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. जिसमें पिछड़ों का आरक्षण आबादी के अनुरूप किया जाएगा. जनजातीय अधिकारों और कल्याण से संबंधित कानून, अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा संचालित संस्थाओं को उचित सरकारी सहायता और अनुदान बरकरार रखी जाएगी. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान आयोग का गठन, जैसे झारखंड के भूमि बैंक सहित 53 मुद्दों को इस घोषणा पत्र में शामिल किया गया है.
घोषणा पत्र जारी करने के अलावे आरजेडी प्रदेश कार्यालय में सदस्यता ग्रहण भी कराया गया. जिसमें पलामू की सुमित्रा पासवान और रांची यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संतोष कुमार यादव ने अपने 14 समर्थकों के साथ आरजेडी का दामन थामा. गौतम सागर राणा ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए सदस्यता दिलाई.