रांची: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल चतरा और पलामू सीट पर अपना किस्मत आजमा रहा है. दोनों सीटों पर आरजेडी ने अपने प्रत्याशियों की दमखम के साथ जीत का दावा भी कर रहा है. चतरा सीट पर पार्टी ने जहां सुभाष यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, पलामू में घूरन राम जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन इन दोनों में से किसी के लिए राबड़ी देवी प्रचार करने नहीं पहुंची हैं.
झारखंड में आरजेडी 2 सीटों पर लड़ रहा चुनाव, अब तक प्रचार के लिए नहीं पहुंची राबड़ी देवी
झारखंड में आरजेडी ने पलामू सीट पर अपना किस्मत आजमा रही है. जिसके लिए पार्टी ने जीत का दावा भी किया है. लेकिन अबतक राबड़ी देवी को चतरा और पलामू इन दोनों क्षेत्र में नहीं पहुंचने को लेकर प्रत्याशियों में थोड़ी सी निराशा जरूर देखी जा रही है.
आरजेडी और पलामू में जीत हासिल करने के लिए कई स्टार प्रचारकों का नाम भी पार्टी के द्वारा शामिल किया है. जिनमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती सहित कई बड़े नेता शामिल हैं. लेकिन राबड़ी देवी को चतरा और पलामू इन दोनों क्षेत्र में नहीं पहुंचने को लेकर प्रत्याशियों में थोड़ी सी निराशा जरूर है.
लालू के गैरमौजूदगी में कार्यकर्ताओं कि निगाहें राबड़ी देवी को ढूंढ रही हैं. लेकिन उनके आने की कोई सुगबुगाहट नहीं मिल रही है. वहीं 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत है. ऐसे में राबड़ी देवी का इन दोनों सीटों पर नहीं आना पार्टी के कार्यकर्ताओं में थोड़ी सी उदासी का कारण जरूर बना हुआ है.