रांची: राजधानी में राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं के अंदर एक नई ऊर्जा देखने को मिली. झारखंड अलग होने के बाद RJD लगातार अपना जनाधार खोता चला गया है. इसलिए पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. आरजेडी के इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी पहुंचे, उन्होंने RJD कार्यकर्ताओं और नेताओं को शुभकामनाएं भी दी.
RJD ने मनायी अपनी 23वीं वर्षगांठ, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं - jharkhand news
RJD की 23वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शामिल होकर आरजेडी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. वहीं, आरजेडी के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी खोई हुई साख को लौटाने की पूरी कोशिश करेगी.
RJD की 23वीं वर्षगांठ
वहीं, पार्टी के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि RJD हमेशा महागठबंधन का पक्षधर रहा है. इस बार भी विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़ा जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का जनाधार कम नहीं होता एक समय था कि झारखंड में 10-10 विधायक आरजेडी के हुआ करते थे, वह इस बार फिर से लौटेगी. RJD इस विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपना परचम लहराएगा.