पंजाब: पिछले 4 दिन से बोरवेल में फंसा है दो साल का मासूम, अंतिम चरण में अभियान - पंजाब समाचार
पंजाब के संगरूर में दो साल का बच्चा लगभग 70 घंटे यानी करीब तीन दिनों के बाद भी 150 फुट गहरे बोरवेल से नहीं निकाला जा सका है. अधिकारियों का कहना है कि बच्चे को बचाने के लिए चलाया जा रहा अभियान अंतिम दौर में आ चुका है.
पंजाब दो साल का मासूम पिछले 4 दिन से बोरवेल में फंसा मासूम
पंजाब/संगरूर: खुले पड़े बोरवेल का खतरा एक बार फिर से सबके सामने वास्तविकता बनकर सामने आ चुका है. ये बोरवेल बच्चों के लिए कब मौत बन जाते हैं किसी को ख़बर ही नहीं होती. 2006 में भी कुरुक्षेत्र में एक ऐसी ही घटना घटी थी जिसमें बड़ा बचान अभियान चलाया गया था. और 48 घंटे के बाद बच्चे को बाहर निकाला जा सका था.
Last Updated : Jun 10, 2019, 1:06 PM IST