झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम आवास, अमृत और स्मार्ट सिटी परियोजना की चौथी वर्षगांठ पर प्रगति रिपोर्ट जारी - Ranchi News

अमृत योजना के तहत रांची, गिरिडीह, चास, धनबाद, आदित्यपुर और हजारीबाग में 1334.18 करोड़ की जलापूर्ति परियोजनाएं चल रही हैं. वही, सीवरेज/सेप्टेज के लिए आदित्यपुर, गिरिडीह, चास, देवघर और हजारीबाग में 291.49 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं. जबकि रांची, धनबाद, आदित्यपुर, गिरिडीह, चास, देवघर और हजारीबाग नगर निगम में 5-5 पार्क का निर्माण 29.8 5 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है.

पीएम आवास, अमृत और स्मार्ट सिटी परियोजना की चौथी वर्षगांठ पर प्रगति रिपोर्ट जारी

By

Published : Jun 25, 2019, 11:35 PM IST

रांची: नगर विकास विभाग सचिव अजय कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ अमित कुमार और नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक संजय पांडे ने सूबे में सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मीडिया से साझा की. दरअसल, पीएम शहरी आवास योजना, अमृत योजना और स्मार्ट सिटी परियोजना की चौथी वर्षगांठ पर योजनाओं से संबंधित प्रगति रिपोर्ट तैयार की गई है.

अधिकारी ने बताया कि अमृत योजना के तहत रांची, गिरिडीह, चास, धनबाद, आदित्यपुर और हजारीबाग में 1334.18 करोड़ की जलापूर्ति परियोजनाएं चल रही हैं. वही, सीवरेज/सेप्टेज के लिए आदित्यपुर, गिरिडीह, चास, देवघर और हजारीबाग में 291.49 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं. जबकि रांची, धनबाद, आदित्यपुर, गिरिडीह, चास, देवघर और हजारीबाग नगर निगम में 5-5 पार्क का निर्माण 29.8 5 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है.

नगर विकास विभाग सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि जून 2015 से झारखंड में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 2022 तक सभी आवास विहीन शहरी गरीबों के लिए काम चल रहा है. लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के तहत कुल 1 लाख 571 घर बनाए जाने हैं. इनमें 83,944 घरों की आधारशिला रखी जा चुकी है और 48,247 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जमशेदपुर के नौजवान आश्रम के पोस्ट व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए 94 आवास बन चुके हैं. जबकि 224 आवासों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

उन्होंने बताया कि देवघर के काली रेखा मात्री आश्रम आवासीय योजना के तहत 64 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. रांची के इस्लामनगर के विस्थापितों के लिए 218 आवासीय इकाई का निर्माण चल रहा है. रांची में ही बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आवासीय योजना के तहत 175 आवासों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

सचिव ने बताया कि भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश के 100 शहरों का आगामी वर्षों में निर्माण किया जाना है. 24 मई 2016 को रांची शहर का चयन के जाने के बाद रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन कर एचईसी के 656 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details