झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ाने में होगा कारगर - jharkhand news

रांची में क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो 3 दिनों तक चलेगा. इसका उद्घाटन डीआईजी एवी होमकर ने किया इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है.

क्षेत्रीय पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jun 9, 2019, 1:45 PM IST

रांची: राजधानी के पुलिस लाइन में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज रविवार को हुआ. जिसका उद्घाटन डीआईजी एवी होमकर ने किया. इस प्रतियोगिता का समापन 11 जून को होगा.

देखें पूरी खबर

3 दिनों तक चलने वाले दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर डीआईजी एवी होमकर ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है. खेल-कूद से तनाव भी कम होता है.

उन्होंने ये भी कहा कि पुलिसकर्मी जन-सहयोग से कार्य करने की दिशा में प्रयास करें. ताकि किसी भी परिस्थिति में जनता के विश्वास को ठेस न पहुंचे. इसके लिए फिट रहना भी जरूरी है, जो खेल से ही संभव है. डीआईजी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत, माही के शहर में लोगों का जोश है HIGH

वहीं, रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस के लिए खेलकूद दिनचर्या का हिस्सा है. खेल लोगों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है. पुलिस विभाग में बेहतर कार्य के लिए जरूरी है कि लोग शारीरिक रूप से सक्षम रहे. ऐसे में जवानों के लिए खेलकूद का महत्व और बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details