झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RBI का वित्तीय साक्षरता सप्ताह, किसानों पर विशेष ध्यान

आरबीआई देशभर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन करा रहा है. इस दौरान रांची आरबीआई कार्यालय में भी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया.

RBI का वित्तीय साक्षरता सप्ताह, किसानों पर विशेष ध्यान

By

Published : Jun 3, 2019, 5:15 PM IST

रांची:भारतीय रिजर्व बैंक पूरे देश में 3 से 7 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है और इस बार मुख्य फोकस किसानों पर है. बैंकों के द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई. इसकी जानकारी जीएम संजीव कुमार ने रांची आरबीआई कार्यालय में दी.

RBI का वित्तीय साक्षरता सप्ताह, किसानों पर विशेष ध्यान
इस दौरान विभिन्न बैंकों के अधिकारी और नाबार्ड अधिकारी भी मौजूद थे. जिनका साफ तौर पर कहना है कि किसानों को बैंकों के द्वारा मिलने वाली हर सुविधा मिले, इसी मकसद के साथ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है.इस वित्तीय साक्षरता सप्ताह के लिए किसान वर्ग से संबंधित विषयों का चयन किया गया है. किसान वर्ग में वित्तीय जागरूकता का प्रसार करने के लिए इस वर्ष जिम्मेदारी के साथ-साथ उधार लेना और फसल के लिए कृषि वित्तीय सहायता जैसे विषयों का चयन किया गया है.इस वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान पूरे देश में एक समान गतिविधियां संचालित की जाएंगी और सभी बैंक एवं वित्तीय साक्षरता केंद्रों द्वारा विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details