रांची: विश्वविद्यालय रांची में सिंडिकेट की आपात बैठक कर कुल 8 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सिंडिकेट के तमाम सदस्य शामिल हुए और प्रस्तावों पर चर्चा के बाद अपनी सहमति दी. इस बैठक में खासकर सीनेट की बैठक में होने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
RU सिंडिकेट की आपात बैठक में 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर - Ranchi News
रांची विश्वविद्यालय में आगामी 12 जुलाई को सीनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. इससे पहले गुरुवार को सिंडिकेट की एक बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर सदस्यों ने सहमति दी.
सिंडिकेट की इस बैठक में 12 जुलाई को होने वाली सीनेट की बैठक को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. कुलपति रमेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि विवि में राज्य आरक्षण नीति लागू करने को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है. सीनेट की बैठक को लेकर राज्यपाल को अनुमोदन भेजा गया था. राज्यपाल से अनुमति मिल गई है.
12 जुलाई को सीनेट की बैठक आयोजित की जाएगी और उस बैठक में क्या कुछ मुद्दे होंगे उन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की जवाबदेही को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा हुई है. वहीं, विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत सीनेट की बैठक में शिक्षकेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. अर्से बाद हो रहे सीनेट की बैठक को कुलपति रमेश कुमार पांडे ने काफी महत्वपूर्ण बताया.