RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य - चुनाव
रांची: रांची विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को हुए सीनेट चुनाव का परिणाम आ गया है. कुल 11 पदों के लिए हुए सीनेट चुनाव में 4 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. जबकि 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. चुनाव परिणाम के बाद जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य
रांची विश्वविद्यालयके 15 एफिलेटेड कॉलेज में होने वाले चुनाव में एक प्रत्याशी सोमवार को चुना जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च सदन सीनेट के चुनाव में 11 पदों के लिए 7 अंगीभूत महाविद्यालय के प्रतिनिधि चुनावी मैदान में थे जिसमें से 6 प्रत्याशी चुनकर आये.
आरयू में सीनेट के दूसरे चरण का चुनाव सोमवार को विश्वविद्यालय के स्थायी संबद्धता प्राप्त 15 कॉलेजों के उम्मीदवार के बीच तय है, जिसमें से एक ही सदस्य चुना जाएगा. 19 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले वर्ष 2013 में आरयू सीनेट का चुनाव हुआ था. 6 वर्ष बाद सीनेट का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया.