झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य

रांची: रांची विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को हुए सीनेट चुनाव का परिणाम आ गया है. कुल 11 पदों के लिए हुए सीनेट चुनाव में 4 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. जबकि 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. चुनाव परिणाम के बाद जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य

By

Published : Feb 17, 2019, 11:53 PM IST

रांची विश्वविद्यालयके 15 एफिलेटेड कॉलेज में होने वाले चुनाव में एक प्रत्याशी सोमवार को चुना जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च सदन सीनेट के चुनाव में 11 पदों के लिए 7 अंगीभूत महाविद्यालय के प्रतिनिधि चुनावी मैदान में थे जिसमें से 6 प्रत्याशी चुनकर आये.

RU सीनेट चुनाव के परिणाम घोषित, निर्विरोध चुने गए 4 सदस्य

निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों मेंएलके कुंदन, सुदेश कुमार साहू, खालिक अहमद और नवल किशोर शामिल हैं. जबकि जीते हुए प्रत्याशियों मेंजगदीश लोहरा, मुकुल कुमार, विनायक लाल, बुद्धू उरांव, मुकुंद कुमार मेहता और सुबोध कुमार शुक्ला शामिल हैं.
आरयू में सीनेट के दूसरे चरण का चुनाव सोमवार को विश्वविद्यालय के स्थायी संबद्धता प्राप्त 15 कॉलेजों के उम्मीदवार के बीच तय है, जिसमें से एक ही सदस्य चुना जाएगा. 19 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले वर्ष 2013 में आरयू सीनेट का चुनाव हुआ था. 6 वर्ष बाद सीनेट का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details