रांची: पिछले कई दिनों से रांची रेल मंडल में गंदे बेडरॉल दिए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी गंदे बेडरॉल दिए जाने का मामला सामने आया था. इसे देखते हुए एडीआरएम द्वारा हटिया मैकेनाइज लॉन्ड्री से निकलने वाली बेडरॉल की जिम्मेदारी तय कर दी है.
इसी कड़ी में रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन में 1260 कंबल नए दिए गए. इसके साथ ही बेडरॉल भी यात्रियों को देने के लिए राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ाए गए. विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस में भी लगातार गंदे बेड रॉल और पुराने कंबल उपलब्ध कराए जाने की मामला की शिकायत यात्रियों द्वारा की जाती रही है. लंबी दूरी तय करने वाले रेल यात्री हमेशा ही इस परेशानी से दो-चार होते हैं. गंदे बेडरॉल का मामला झारखंड हाई कोर्ट के साथ साथ रेलवे बोर्ड और रेलवे मंत्रालय तक पहुंचा और इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल की काफी किरकिरी हुई.