रांची: कानपुर में हुए रेल हादसे का असर रांची रेल मंडल पर भी पड़ा है. इसके अलावा झारखंड आने वाली अधिकतर ट्रेनें बाधित हुई हैं. हादसे की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है. इस वजह ट्रेनें देर से अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. इसमें यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-रांची रेलवे स्टेशन पर मिल रही एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, साफ-सफाई में भी है अव्वल
गौरतलब है कि हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस यूपी के कानपुर में शुक्रवार देर रात हादसे की शिकार हो गई. इस दौरान 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें चार डिब्बे पलट गए. लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना भी है.
इस ट्रेन दुर्घटना से झारखंड आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. इसमें रांची रेल मंडल के ट्रेनें भी शामिल है. अधिकतर ट्रेनें अपने गंतव्य तक लेट से पहुंचेगी. जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से रांची आ रही है. ये ट्रेन वाया लखनऊ होकर आ रही है. सुबह 5:30 बजे ये ट्रेन लखनऊ से खुली है. इस कारण घंटों लेट से रांची पहुंचने की आशंका है. राजधानी के अलावा दिल्ली से आने वाली ट्रेनें प्रभावित है.