झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सिर्फ 2 घंटे में सुलझाया, आरोपी को किया गिरफ्तार - रांची समाचार

रांची पुलिस ने हत्या के आरोपी को महज 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोपी गुगुन पहले भी जेल जा चुका है.

गुगुन, हत्या का आरोपी

By

Published : Mar 26, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 7:56 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस आपकी सेवा में पूरी तरह से चौकस है. यही वहज है कि पुलिस ने शोएब हत्याकांड की गुत्थी महज दो घंटे के अंदर सुलझाते हुए हत्या के आरोपी गुगुन को गिरफ्तार कर लिया है. शोएब की हत्या अवैध हथियार के नुमाइश के दौरान गोली चलने से हुई थी.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब के पास इलाके का कुख्यात अपराधी गुगुन अपने कुछ दोस्तों के साथ एक पिस्टल ले कर पहुचा था. गुगुन ने हाल में ही हथियार खरीदा था. अपने दोस्तों के साथ वह पिस्टल से हवा में गोलीबारी कर उसे चेक करना चाहता था. इसी दौरान वहां पर शोएब भी मौजूद था. पिस्टल को कॉक करने के दौरान गुगुन से गोली चल गई और सीधे शोएब को लगी. गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गई. आनन फानन में शोएब को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:रांची सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे रामटहल चौधरी, कहा - साजिश के तहत काटा गया टिकट

गुगुन ही ले कर गया अस्पताल, मौत के बाद हुआ फरार
शोएब को गोली लगने के बाद गुगुन ही उसे अस्पताल ले गया. लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गुगुन वहां फरार हो गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के कुछ मुखबिर ने सूचना दी कि गोली गुगुन ने ही चलाई थी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा. पुलिस के पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली है.

Last Updated : Mar 26, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details