रांची: झारखंड पुलिस आपकी सेवा में पूरी तरह से चौकस है. यही वहज है कि पुलिस ने शोएब हत्याकांड की गुत्थी महज दो घंटे के अंदर सुलझाते हुए हत्या के आरोपी गुगुन को गिरफ्तार कर लिया है. शोएब की हत्या अवैध हथियार के नुमाइश के दौरान गोली चलने से हुई थी.
जानकारी के अनुसार, हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब के पास इलाके का कुख्यात अपराधी गुगुन अपने कुछ दोस्तों के साथ एक पिस्टल ले कर पहुचा था. गुगुन ने हाल में ही हथियार खरीदा था. अपने दोस्तों के साथ वह पिस्टल से हवा में गोलीबारी कर उसे चेक करना चाहता था. इसी दौरान वहां पर शोएब भी मौजूद था. पिस्टल को कॉक करने के दौरान गुगुन से गोली चल गई और सीधे शोएब को लगी. गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गई. आनन फानन में शोएब को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.