रांची. बरसात शुरू होने से पहले नगर निगम रेस नजर आ रहा है. इसके तहत मंगलवार को वार्ड 28 और 34 के नालियों की स्तिथि का नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निरीक्षण किया. जहां नालियों की साफ-सफाई में कई खामियां पाई गई. जिसे जल्द दूर करने के लिए निगम के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए.
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निरीक्षण के बाद कहा है कि वार्ड नंबर 34 के मधुकम और विद्यानगर क्षेत्र में लोग बिना प्लानिंग के तहत बस गए हैं. लोगों ने नाली के लिए भी जगह नही छोड़ी है. वहीं, जहां नालिया बनी हुई है उसकी कनेक्टिविटी में अनियमितता है. जिसके कारण पानी सड़क पर आ जाता है. इस वजह से बरसात के दिनों में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.