झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरसात से पहले नगर निगम ने कसी कमर, नगर आयुक्त ने दिए कई दिशा-निर्देश

रांची नगर निगम बारिश से पहले ही रेस नजर आ रहा है. नगर आयुक्त ने मंगलवार को कई इलाकों का निरीक्षण किया, इस दौरान कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

By

Published : Jun 18, 2019, 5:37 PM IST

निरीक्षण करते नगर आयुक्त

रांची. बरसात शुरू होने से पहले नगर निगम रेस नजर आ रहा है. इसके तहत मंगलवार को वार्ड 28 और 34 के नालियों की स्तिथि का नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निरीक्षण किया. जहां नालियों की साफ-सफाई में कई खामियां पाई गई. जिसे जल्द दूर करने के लिए निगम के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए.

देखें पूरी खबर

नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निरीक्षण के बाद कहा है कि वार्ड नंबर 34 के मधुकम और विद्यानगर क्षेत्र में लोग बिना प्लानिंग के तहत बस गए हैं. लोगों ने नाली के लिए भी जगह नही छोड़ी है. वहीं, जहां नालिया बनी हुई है उसकी कनेक्टिविटी में अनियमितता है. जिसके कारण पानी सड़क पर आ जाता है. इस वजह से बरसात के दिनों में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक की गांधीगिरी, कथित भूख से मौत पर सरकार से ऐसे मांगा जवाब

वहीं, इस क्षेत्र में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है, यही स्थिति शहर के कई वार्डों में है. जिसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. ताकि बरसात से पहले नालियों की स्थिति दुरुस्त की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details