रांची: झारखंड में हुए एनआरएचएम घोटाले की जांच अब रांची प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम करेगी. पटना ईडी ने मामले को रांची ईडी को ट्रांसफर कर दिया है, इसमें रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार, श्यामल चक्रवती समेत चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की थी.
रांची ED की टीम करेगी NRHM घोटाले की जांच, पटना से ट्रांसफर हुआ केस - रांची न्यूज
झारखंड में हुए एनआरएचएम घोटाले की जांच अब रांची प्रवर्तन निदेशालय की टीम करेगी. पटना ईडी ने मामले को रांची ईडी को ट्रांसफर कर दिया है, इसमें रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार, श्यामल चक्रवती समेत चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की थी.
आरोपियों के खिलाफ अब तक की जांच में ईडी ने 1.76 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया था. ईडी द्वारा चार्जशीट किए जाने के बाद डॉ प्रदीप कुमार, श्यामल चक्रवती ने निचली अदालत में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी।. निचली अदालत से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की है. ईडी ने डॉ. प्रदीप कुमार के भाई राजेंद्र कुमार, चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल, कारोबारी श्यामल चक्रवर्ती और धीरेंद्र कुमार धीरज को चार्जशीटेड किया था.
1991 बैच के आईएएस डॉ. प्रदीप कुमार 31 अगस्त 2018 को दुमका के कमिश्नर पद से रिटायर हुए थे, वे रांची के भी डीसी रह चुके हैं. चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपित मिलकर संपत्ति खरीदते थे. ईडी ने बीते साल डॉ प्रदीप की रांची, उदयपुर और बंगलुरू की संपत्तियों को जब्त भी किया था.